निरीक्षण आख्या- ग्राम
सिरर्ही, हरैया
दिनांक 27 दिसम्बर
को मेरे दुवlरl हरैया
ब्लाक के 2012-13 के लोहिया ग्राम सिरर्ही का निरीक्षण किया गया l यहाँ
पर शौचालय का लक्ष्य 398 है जिसमे से 175 पूर्ण, 155 निर्मानावास्था
में व 68 अनारंभ अवस्था में है l 130 शौचालय
का भुगतान मनरेगा से किया जा चूका है तथा 10 का
मस्टर रोल जारी किया जा चूका है l
पिछले तीन माह से मनरेगा के खाते में धनाभाव के कारन बाकी लाभार्थियों का भुगतान नहीं
हो पाया है l
जिन लाभार्थियों के शौचालय का निरीक्षण किया
गया उनकी स्थिति निम्न प्रकार है –
सिरर्ही -अनुसूचित
बस्ती
1 मोहन / खुड्डी सीट
नहीं लगी
2 विनोद / मजीद दरवाज़ा बाकी
3 रामनाथ / कुवर दरवाज़ा नहीं लगा
4 झिंकू / सुखराज दरवाज़ा रखा है लगा नही
5 मोतीचंद / बरन
दरवाज़ा
नही लगा
6 बरन/ लोचन दरवाज़ा नही लगा
7 शीला / आतम दरवाज़ा नही लगा
8 कुमारी/ सुज्जन
दरवाज़ा रखा है लगा नही है
9 रामकेवल/ पूर्ण
10 परदेसी /गनपत पूर्ण
11 सागर /परदेसी
दरवाज़ा नही लगा
12 पेम / परदेसी
दरवाज़ा नही लगा
सिरर्ही -चौहान बस्ती
1 सुभावती / बंसराज पूर्ण
2 विद्या / रामधारी पूर्ण
3 पारस / देवी
दीन पूर्ण , प्रयोग
में
4 हेवंती / महेंदर पूर्ण
5 चेयरमैन पूर्ण , प्रयोग
में
6 सुभावती /कांता
पूर्ण , प्रयोग
में
7 राजवती/ रामपत
पूर्ण , प्रयोग
में
8 ईश्वरलाल / हरिश्चंद
पूर्ण , प्रयोग
में
9 शिव / हरिश्चंद
पूर्ण , प्रयोग
में
10 शीला / रामसमुझ पूर्ण , प्रयोग
में
11 बुद्धी राम / जगपत
पूर्ण , प्रयोग
में
12 लाछेराम’. जगपत दरवाज़ा अवशेष
13 राधे / लहोछु
पूर्ण , प्रयोग
में नहीं
14 बगेधू / बलभर
पूर्ण , प्रयोग
में नहीं
15 बिद्नेसर / पूर्ण प्रयोग में
नोट
: अवशेष
लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए प्रधान ने जनवरी तक का समय माँगा है l निरीक्षण
के समय गाव में सफाई नहीं थी नालिय अट्टी
पड़ी थी, ग्राम वासियों व प्रधान दुआरl सफाई
कर्मी राजेश के सामने ही बताया गया कि ये
छेत्र में बोहत कम आता है , सफाई कार्य नही वक़्त से पूरा नही करता l ADO(P)
दुआरl बताया
गया कि पूर्व में भी इस सफाई कर्मी को पत्र दिया जा चूका है l
जिला पंचायत राज अधिकारी की सेवा में
आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित l
सिरही के निरीक्षण के दौरान के कुछ फोटो सलंग्न है
No comments:
Post a Comment