निरीक्षण आख्या- ग्राम बैजबरी , हरैया
दिनांक 27 दिसम्बर
को मेरे दुवारा विकास खंड -हरैया के लोहिया ग्राम बैजबारी का
निरीक्षण किया गया l निरीक्षण के समय ग्राम प्रधान श्री दशी
व ADO(P) श्री जय प्रकाश सिंह मौजूद रहे l
ग्राम का लक्ष्य - 276
पूर्ण शौचालय – 150
निर्माणाधीन शौचालय -50
अनारंभ – 76
निरीक्षण
के समय शौचालयों की निम्न स्थिती थी –
1 विपुल राइ / हरी
शंकर पूर्ण परन्तु दरवाज़ा नही लगा
2 राधे श्याम /हरी
शंकर पूर्ण परन्तु दरवाज़ा नही लगा
3 सुरेंदर राय/ राम
बचन पूर्ण प्रयोग में
4 त्रिलोकी राय पूर्ण प्रयोग में
5 योगेंदर राय पूर्ण प्रयोग में
6 कमला राय पूर्ण प्रयोग में
7 राम जनम राय पूर्ण प्रयोग में
8 राम कारन राय पूर्ण प्रयोग में
9 कृष्णा कान्त राय पूर्ण प्रयोग में
10 राधे कान्त राय पूर्ण प्रयोग में
11 श्री कान्त राय पूर्ण प्रयोग में
12 हरी कान्त राय दरवाज़ा नहीं लगा
13 रमा कान्त राय दरवाज़ा नहीं लगा
14 सती राम दरवाज़ा नहीं लगा
15 संजय / सतीराम दरवाज़ा नहीं लगा
16 अज़ीज़ पूर्ण प्रयोग में
17 परमा/ पुन्वासी
पूर्ण प्रयोग में
18 रामाशीष पूर्ण
19 शिव नाथ पूर्ण
20 गोरखनाथ पूर्ण
21 रितेश / कृष्णा
कुमार पूर्ण प्रयोग में
22 मनोज/ कृष्णा
कुमार पूर्ण प्रयोग में
23 रामानंद कुमार छत, दरवाज़ा नहीं
24 कौशल्या / अरविन्द
दरवाज़ा नहीं
25 ध्यान चंद/ राम
सुभग सीट नहीं
26 मैना देवी निर्माणाधीन
प्रधान दुवारा लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए
जनवरी माह तक का वक़्त माँगा है l जिला पंचायत राज
अधिकारी की सेवा में आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित l
(सय्यद हसन नकवी )
जिला परियोजना समन्वयक
आजमगढ़
बैजबरी
के निरीक्षण के कुछ फोटो निम्नवत है –
No comments:
Post a Comment