निरीक्षण आख्या- ज़मीन नंदना , अतरौलिया
दिनांक 21 दिसम्बर को मेरे दुवारा लोहिया ग्राम ज़मीन नंदना , विकास खंड अतरौलिया का
निरीक्षण किया गया l निरीक्षण के समय ग्राम प्रधान श्री हरी राम यादव व् रोज़गार
सेवक रमाकांत यादव उपस्थित थे l निरीक्षण में पाया गया कि ग्राम को कुल 103 शौचालय
निर्माण हेतु दिए गये थे ,परन्तु प्रधान ने लोहिया ग्राम में केवल 45 लाभार्थियों
को शौचालय निर्माण के लिए धनराशी दी और
अवशेष लक्ष्य को अन्य ग्राम में बाँट दिया l जिसके कारन से लोहिया ग्राम के सभी
103 परिवार आच्छादित नही हो पा रहे है l
अब
स्थिति ये है की लोहिया ग्राम में दिए गये 45 शौचालयों में से 22 पूर्ण , 8 निर्मानावस्था में व 2 शौचालय अनारंभ अवस्था में है l जबकि दुसरे
पुरवो में 30 शौचालयों की धनराशी
लाभार्थियों को बांटी जा चुकी है जिसमे से 22 शौचालय पूर्ण , 8 शौचालय निर्माण
अवस्था में है l कुल मिलकर पूरे गाँव में 75 शौचालय की धनराशि बाटी गयी जिसमे से
52 पूर्ण, 21 निर्माणाधीन व 2 अनारंभ
अवस्था में अभी भी है l अनारंभ अवस्था वालो में 9 की छत ,10 के दरवाज़े व 2 की
सीट लगनी बाकी है, जिसके लिए प्रधान को कल के लिए बोल दिया गया है l कल यानि 22
दिसम्बर को 10 – 11 राज मिस्त्री लगाने का वादा प्रधान व रोज़गार सेवक ने किया है l
मेरे दुवारा लोहिया ग्राम के सभी अवस्था वाले लाभार्थियों से मिल कर कल को काम शुरू करने के लिए कहा गया l
(सय्यद हसन नकवी)
DPC - NBA
आजमगढ़
No comments:
Post a Comment