Saturday, 18 January 2014
Friday, 17 January 2014
Sunday, 12 January 2014
ग्राम – ज़मीन मोहम्मदपुर वि० ख० मोहम्मदपुर का निरीक्षण आख्या
ग्राम – ज़मीन
मोहम्मदपुर वि० ख० मोहम्मदपुर
दिनांक 31 दिसम्बर 2013 को मेरे दुवारा विकास खण्ड मोहम्मदपुर के ग्राम लुह्सा मुबारकपुर का निरीक्षण किया गयाl ग्राम में शौचालय निर्माण का लक्ष्य 82 है , जिसमे से 33 लाभार्थियों को शौचालयों की धनराशी बांटी गयी है तथा 33 शौचालय पूर्ण भी हो चुके है, निरीक्षण की तिथि तक कोई भी शौचालय निर्माणाधीन अवस्था में नही है यानि कही पर भी कार्य नही चल रहा है जबकि 49 शौचालय तो अभी भी अनारम्भ अवस्था में है लेकिन निर्मित
शौचालय बढ़िया क्वालिटी के बने हुए है और
रैनडमली जाचे गए अधिकतर शौचालय प्रयोग में थे, जो स्वच्छता कार्यक्रम की दृष्टि से
एक बढ़िया संकेत है l
सय्यद हसन नकवी
जिला परियोजना समन्वयक
निर्मल भारत अभियान
आजमगढ़
निरीक्षण के समय के कुछ फोटो :-
विकास खण्ड मोहम्मदपुर के लोहिया ग्राम लुह्सा मुबारकपुर का निरीक्षण
दिनांक 31 दिसम्बर
2013 को
मेरे दुवारा विकास खण्ड मोहम्मदपुर के 12 – 13 के लोहिया ग्राम लुह्सा मुबारकपुर का निरीक्षण किया गया l निरीक्षण के समय ग्राम विकास अधिकारी श्री अरविन्द पाठक व रोज़गार सेवक आदि मौजूद थे l निरीक्षण
के दौरान देखे गये शौचालय की प्रगति बहुत धीमी थी l 395 लक्ष्य के सापेक्ष केवल 90
लाभार्थियों को धन वितरित किया गया तथा उसमे से भी केवल 50 शौचालय ही पूर्ण हो पाए
जबकि 50 अभी निर्मानावस्था में है , मनरेगा
से अभी तक केवल 12 लाभार्थियों का ही भुगतान हो पाया है l
सय्यद हसन नकवी
डीपीसी - निर्मल भारत अभियान
आजमगढ़
निरीक्षण के समय के कुछ फोटो:-
Monday, 6 January 2014
ग्राम तरछा , विकास खण्ड जहानागंज की निरीक्षण आख्या
निरीक्षण आख्या
दिनांक 3 जनवरी
2014 को मेरे दुवारा जहानागंज ब्लाक के वर्ष
12 – 13 के लोहिया ग्राम तरछा का निरीक्षण किया गया l निरीक्षण
के समय सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी कु० रेखा मौर्या , सहायक
विकास अधिकारी गुलज़ार चौहान , ग्राम
पंचायत अधिकारी गुलाम साबिर के अतिरिक्त ग्राम प्रधान कैलाश सिंह मौजूद थे l
ग्राम का शौचालय निर्माण का लक्ष्य 112 है l अभी
तक 50 लाभार्थियों को निर्माण हेतु धनराशी
बांटी गयी है l जिसके सापेक्ष 35 शौचालय
पूर्ण हो गये है , 12 शौचालय निर्मानावस्था में है तथा अभी
भी 65 शौचालय अनारंभ अवस्था में है l नरेगा
से 35 लाभार्थियों का भुगतान कराया गया है
तथा 42 लाभार्थियों की वर्क आई डी बनवाई जा
चुकी है l
(सय्यद हसन नकवी)
Saturday, 4 January 2014
Subscribe to:
Posts (Atom)