लखनऊ। उत्तर प्रदेश के शहरी विकास मंत्री आजम खान ने गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के उस बयान की तीखी आलोचना की जिसमें उन्होंने 'देवालय से पहले शौचालय' कहा था।
मंत्री ने शुक्रवार को मंदिर नगरी फैजाबाद में कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिन लोगों ने 1992 में अयोध्या की बाबरी मस्जिद ढहा दी वह शौचालय के बारे में बात करते हैं। यह धर्म एवं प्रार्थना करने वालों का अपमान है। उन्होंने कहा कि 'यह कुछ नहीं है, बल्कि ये बयान ऐसे लोगों की मानसिकता को व्यक्त करता है।'
गौरतलब है कि मोदी ने नई दिल्ली में पिछले दिनों कहा था कि उनके लिए देवालय से पहले शौचालय है। इसके बाद विवाद काफी बढ़ गया था। प्रवीण तोगड़िया से लेकर जयराम रमेश ने भी उनपर निशाना साधा था।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
Web Title: Azam Khan slams Modi's toilets before temple remark
(Hindi news from Dainik Jagran, news national Desk)
No comments:
Post a Comment